34.1 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर मेरा युवा भारत फर्रुखाबाद ने किया भव्य आयोजन

Must read

फर्रुखाबाद: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में मेरा युवा भारत फर्रुखाबाद (Mera Yuva Bharat Farrukhabad) की ओर से अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (International Day of Older Persons) के अवसर पर बुधवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला युवा अधिकारी शेखर रस्तोगी ने किया।कार्यक्रम में युवा स्वयंसेवियों ने वृद्धजनों के महत्व और उनके सम्मान पर अपने विचार साझा किए।

युवा स्वयंसेवी राहुल वर्मा ने कहा वृद्धजनों का सम्मान और उनकी देखभाल हमारी जिम्मेदारी है। हमें उनकी जरूरतों को समझना और उनकी मदद करने का प्रयास करना चाहिए। इससे न केवल उनकी जिंदगी आसान होगी बल्कि समाज भी मजबूत बनेगा। वहीं शिवम मिश्रा ने कहा कि “हमें वृद्धजनों से जीवन के अनुभव और ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलता है।

उनकी कहानियां और अनुभव हमें जीवन के महत्वपूर्ण सबक सिखाते हैं जो हमारे लक्ष्यों को हासिल करने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम में आकाश ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य समाज में वृद्धजनों के प्रति सम्मान और जागरूकता को बढ़ाना है।इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मुख्य रूप से वैभव सक्सेना, पल्लवी, नितीन गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article