बांदा: घरेलू कलह से परेशान होकर खुदखुशी की खबरे अक्सर सामने आती रहती है। यूपी के बांदा से ऐसी ही घटना सामने आई है कि अतर्रा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक घर में पति, पत्नी और दो माह के बच्चे के शव मिले हैं। बंद कमरे से आ रही दुर्गंध पर पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ने के बाद घर के अंदर का मंजर देखकर दंग रह गई. पति, पत्नी और बच्चे के शव कमरे में पड़े थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जाँच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, अतर्रा कोतवाली क्षेत्र में कालिंजर थाना क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र, उसकी पत्नी गौरा और उनके दो माह के बच्चे के शव एक कमरे में मिले है। जांच में पता चल कि पति ने पहले पत्नी और बच्चे की गला दबाकर हत्या की फिर उसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि घटना की सूचना पड़ोसियों से मिलने के बाद मौके पर पहुँच कर जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके आगे उन्होंने बताया कि पता चला है कि जितेंद्र की शादी अप्रैल 2024 में हुई थी और शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच दहेज को लेकर विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से जितेंद्र अपने ससुराल पक्ष से परेशान रहता था।
इसके अलावा पुलिस ने यह भी बताया है कि घटना स्थल पर एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसमे जितेंद्र ने मैसेज के जरिए अपनी मानसिक स्थिति और पारिवारिक तनाव को बयां किया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।