गोला गोकर्णनाथ-खीरी: देश के यशस्वी गृहमंत्री (Home Minister) अमित शाह के बारे में तृणमूल कांग्रेस कमेटी (Trinamool Congress Committee) की सांसद श्रीमती महुआ मोइत्रा द्वारा अमर्यादित टिप्पणी व सर कलम करने की धमकी दिये जाने को लेकर समर्सकों द्वारा ज्ञापन सोपा गया।।
अमित शाह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने अपने तमाम साथियों के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक गोला अंबर सिंह को ज्ञापे गए ज्ञापन में कहा है कि भविष्य में गृह मंत्री अमित शाह के साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी श्रीमती महुआ मोइत्रा सांसद तृणमूल कांग्रेस की होगी व इस बयान की घोर निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की।
भाजपा नेता गोपाल के साथ जिला प्रभारी प्रभात वाजपेई रुद्रा, राजेश शुक्ला, अनुज सिंह, बिंदु शेखर अवस्थी ,नयन वाजपेई ,विशाल वाजपेई, मिथिलेश गुप्ता ,नफीस ,मधुसूदन मिश्रा ,सौरभ शुक्ला व तमाम साथी मौजूद रहे।