अमानक निर्माण कार्यों की जांच कराने को लेकर ईओ को लिखा पत्र
फर्रुखाबाद: शमशाबाद नगर पंचायत (Shamshabad Nagar Panchayat) के सभासदों ने पारदर्शिता और सुव्यवस्थित कार्यप्रणाली की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए अधिशासी अधिकारी (ईओ) को तीन अलग-अलग पत्र सौंपकर महत्वपूर्ण जानकारियाँ मांगी हैं। इसके साथ ही उन्होंने नगर पंचायत के सभागार में CCTV कैमरे लगवाए जाने की मांग भी प्रमुखता से उठाई है।
सभासदों द्वारा संयुक्त रूप से भेजे गए पहले पत्र में कहा गया है कि नगर पंचायत की बैठकों का आयोजन जिस सभागार में होता है, वहां सीसीटीवी कैमरों की स्थापना आवश्यक है, ताकि बैठकें पूरी पारदर्शिता के साथ रिकॉर्ड की जा सकें और किसी भी प्रकार की गलतफहमी या विवाद की स्थिति में रिकॉर्डिंग उपयोगी साबित हो।
दूसरे पत्र में सभासदों ने नगर पंचायत द्वारा कराए गए अमानक निर्माण कार्यों की जांच की मांग उठाई है। उनका कहना है कि जिन निर्माण कार्यों पर गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं, उनकी तकनीकी जांच कराई जाए, ताकि वित्तीय और निर्माण से संबंधित पारदर्शिता बनी रहे।
सभा सदों द्वारा भेजे गए तीसरे पत्र में नगर पंचायत में कार्यरत सभी कर्मचारियों की शैक्षिक योग्यता और सेवा विवरण उपलब्ध कराने की मांग की गई है। उनका कहना है कि कर्मचारियों की योग्यता और पात्रता संबंधी जानकारी उपलब्ध होने से व्यवस्था और भी पारदर्शी बनाई जा सकती है।
सभासदों ने कहा कि ये मांगें पूरी तरह उचित हैं और नगर पंचायत की कार्यप्रणाली को बेहतर करने के उद्देश्य से की गई हैं। उन्होंने आग्रह किया कि इन पत्रों पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए निस्तारण किया जाए, जिससे नगर पंचायत की कार्यवाही सुचारू रूप से आगे बढ़ सके। मांग पत्र देने वालों में सभासद खुश नवाज, खुशनुमां, ओमकार, उमेश चंद्र, मधु देवी, ज्ञान सिंह आदि शामिल हैं।


