फर्रुखाबाद। पांचालघाट गंगातट पर चल रहे श्री रामनगरिया मेले में स्थापित अस्थाई होम्योपैथिक अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 300 मरीज उपचार के लिए पहुँच रहे हैं। मेला प्रशासन द्वारा स्थापित इस अस्पताल में जोड़ों के दर्द, सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी जैसी आम बीमारियों के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों की सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं का भी इलाज किया जा रहा है।
बढ़पुर विकास खंड क्षेत्र में सुबह से शाम तक मरीज आते रहते हैं। होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. निहाल अहमद ने बताया कि अस्पताल में सबसे अधिक मरीज जोड़ों के दर्द और सामान्य सर्दी-जुकाम से पीड़ित हैं। इसके अतिरिक्त, अस्पताल में पथरी के मरीजों को भी दवाइयाँ दी जा रही हैं। डॉ. अहमद का दावा है कि उनकी दी जाने वाली दवाओं से पथरी का उपचार संभव है और कई मरीजों ने राहत महसूस की है।
डॉ. अहमद ने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान मरीजों की उचित देखभाल की जाती है और सभी को मुफ्त दवाइयाँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालु और स्थानीय लोग अस्पताल की सुविधाओं की सराहना कर रहे हैं।
मेला प्रशासन ने कहा कि अस्थाई अस्पताल को अगले सप्ताह तक सक्रिय रखा जाएगा ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को चिकित्सा सुविधा में कोई बाधा न आए।





