फर्रुखाबाद | रामनगरिया मेला क्षेत्र में शुक्रवार सुबह विकास और जनकल्याण की झलक देखने को मिली। जनपद प्रभारी मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने सुबह करीब 11 बजे मेला रामनगरिया पहुंचकर विकास प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ किया। प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ ही सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को आमजन के सामने प्रस्तुत किया गया।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) दिनेश कुमार, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार, क्षेत्राधिकारी अमरपाल सिंह, मेला कोतवाली प्रभारी भोलेन्द्र चतुर्वेदी, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव, उपजिलाधिकारी रजनीश कुमार सहित जिला प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
राजनीतिक व सामाजिक प्रतिनिधियों की भागीदारी
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद राजपूत, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, पूर्व विधायक अरविन्द प्रताप सिंह, बीरेंद्र सिंह राठौर, भाजपा नेता रमला राठौर, पूर्व विधायक महरम सिंह के पुत्र दिनेश सिंह उर्फ अन्नू, मेला लिपिक संजय मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा रामनरेश गौतम, विमल कटियार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
विकास योजनाओं की जानकारी
विकास प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं, बुनियादी ढांचे, सामाजिक कल्याण, रोजगार और जनहित से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। प्रभारी मंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, इस तरह की प्रदर्शनी से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और आमजन को सरकार की नीतियों व उपलब्धियों से सीधे जुड़ने का अवसर मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here