करीब एक करोड़ की योजना का निरीक्षण
जिलाधिकारी नें पांचाल घाट पर जांची तैयारी
शीघ्र शुरू होगा भव्य मार्ग और कायाकल्प का काम
फर्रुखाबाद। सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के संकल्प से पांचाल घाट स्थित स्वर्ग धाम का व्यापक स्तर पर सुंदरीकरण किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी योजना पर लगभग एक करोड़ रुपये की लागत आएगी, जो विधायक निधि, पंचायती राज विभाग और सीएसआर फंड के माध्यम से पूरी की जाएगी। इसी क्रम में सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी और जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने शनिवार को स्वर्ग धाम स्थल पर पहुंचकर प्रस्तावित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने बताया कि स्वर्ग धाम के प्रवेश द्वार पर भव्य गेट का निर्माण कराया जाएगा। पूरे मार्ग की सीसी सड़क से दोबारा मरम्मत होगी, सड़क के बीच ब्लिंकर लाइटें लगाई जाएंगी, दोनों ओर सोलर लाइटें तथा लगभग 30 फीट ऊंची सेमी हाई मास्ट लाइट स्थापित की जाएंगी, जिससे रात्रि में भी पर्याप्त रोशनी बनी रहे। इसके साथ ही सड़क के दोनों तरफ नालों की मरम्मत एवं पाटने का कार्य किया जाएगा। स्वर्ग धाम में मौजूद दो अंत्येष्टि स्थल शेड का उच्चीकरण और नवीनीकरण कराया जाएगा, वहीं पार्किंग स्थल के पास लगभग 50 फीट लंबा बैठने के लिए सीडिंग शेड का निर्माण भी योजना में शामिल है।
मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा कि उनका प्रयास है कि यह मार्ग न केवल जिले का सबसे मजबूत बल्कि सबसे सुंदर मार्ग बने, जिससे अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को बेहतर सुविधा और सम्मानजनक वातावरण मिल सके। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि पंचायती राज विभाग से लगभग 24 लाख रुपये की धनराशि आवंटित हो चुकी है, जबकि करीब 50 लाख रुपये विधायक निधि से दिए जा रहे हैं। शेष धनराशि की व्यवस्था सीएसआर फंड के माध्यम से विभिन्न कंपनियों के सहयोग से की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान डीआरडीए, पीडब्ल्यूडी और संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर तय किया कि सभी कार्य तय मानकों और समयसीमा के भीतर पूरे कराए जाएंगे, ताकि स्वर्ग धाम का सुंदरीकरण जल्द से जल्द धरातल पर दिखाई दे सके।





