– सालों से जूझ रही स्वास्थ्य व्यवस्था को मिली बड़ी राहत
फर्रुखाबाद। डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय में लंबे समय से बनी चिकित्सकों की भारी कमी आखिरकार दूर होने जा रही है। फर्रुखाबाद सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के सतत प्रयासों, प्रशासनिक दबाव और स्पष्ट हस्तक्षेप के बाद 18 चिकित्सकों की नियुक्ति का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है।
यह वही अस्पताल है जहाँ डॉक्टरों की कमी के कारण रोज़ाना मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ता था, गंभीर रोगियों को रेफर किया जा रहा था और आम जनता सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था से निराश हो चुकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिनों के भीतर इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी होगी, जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली चयन समिति नियुक्ति प्रक्रिया संचालित करेगी।
नियुक्ति के बाद लोहिया अस्पताल में विशेषज्ञ और सामान्य चिकित्सकों की कमी लगभग समाप्त हो जाएगी
स्वास्थ्य विभाग को झुकना पड़ा
सूत्रों का कहना है कि विधायक मेजर द्विवेदी ने इस मुद्दे को केवल काग़ज़ी पत्राचार तक सीमित नहीं रहने दिया। विधानसभा से लेकर जिला प्रशासन तक उन्होंने लगातार सवाल उठाए और स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य व्यवस्था में लापरवाही अब स्वीकार्य नहीं होगी। 18 नए चिकित्सकों की नियुक्ति से मरीजों को समय पर इलाज मिलेगा रेफर की संख्या में कमी आएगी ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं मजबूत होंगी, ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील क्षेत्र में ठोस परिणाम निकालना आसान नहीं होता, लेकिन मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने यह साबित किया है कि अगर राजनीतिक इच्छाशक्ति मजबूत हो तो सिस्टम को भी काम करना पड़ता है। चिकित्सा क्षेत्र में यह कदम एक बड़ी उपलब्धि के रूप में दर्ज किया जाएगा, जिसका सीधा लाभ आम जनमानस को मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here