23 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

चिलसरा में विद्युत विभाग का महा कैंप — सत्तर हजार की बकाया वसूली, आधा सैकड़ा बकायेदारों के कनेक्शन काटे

Must read

शमशाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम चिलसरा में सोमवार को विद्युत विभाग (electricity department) द्वारा बकाया वसूली को लेकर एक महा कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में सख्त कार्रवाई की गई। परिणामस्वरूप लगभग सत्तर हजार रुपये की बकाया राशि की वसूली की गई, जबकि आधा सैकड़ा (करीब 50) बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए।

कार्यक्रम के दौरान एसडीओ कायमगंज ने उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समय से बिजली बिल जमा करना प्रत्येक उपभोक्ता की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि बकाया राशि न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध विभाग आगे भी कठोर कार्रवाई करेगा।

उन्होंने कहा,

 

“विद्युत विभाग उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए लगातार शिविरों का आयोजन कर रहा है। लेकिन जो उपभोक्ता बार-बार चेतावनी के बाद भी बिल जमा नहीं करते, उनके विरुद्ध अब सख्त कदम उठाए जाएंगे।”

इस मौके पर जेई शमशाबाद सहित विभाग के कई कर्मचारी उपस्थित रहे। विभागीय टीम ने बकायेदारों को मौके पर ही बिल जमा करने की अपील की और जो उपभोक्ता राशि जमा नहीं कर पाए, उनके कनेक्शन काट दिए गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे कैंपों से उपभोक्ताओं में जागरूकता बढ़ती है और बकाया वसूली में तेजी आती है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आगे भी क्षेत्र के अन्य गाँवों में इसी तरह के महा कैंप आयोजित किए जाएंगे, ताकि सभी उपभोक्ता समय से बिल अदा कर सकें और निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनी रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article