शमशाबाद: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के उपलक्ष्य में होने वाली तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) और घर-घर तिरंगा अभियान की व्यापक तैयारियों को लेकर शुक्रवार को शमशाबाद विकास खंड के ग्राम मंझना स्थित पंचायत भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता नवाबगंज मंडल अध्यक्ष कमल भारद्वाज ने की, जबकि अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।विधायक सुशील शाक्य ने उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे 10 से 12 अगस्त तक आयोजित की जाने वाली तिरंगा यात्रा तथा 13 से 15 अगस्त के घर-घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें।
साथ ही उन्होंने बताया कि 13 एवं 14 अगस्त को स्वच्छता अभियान एवं शहीद स्मारकों पर पुष्प अर्पण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।बैठक में तय किया गया कि सभी कार्यक्रमों को राष्ट्रभक्ति एवं जन-भागीदारी के साथ सफल बनाया जाएगा, जिसके लिए कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे।
इस अवसर पर मंडल प्रभारी लालाराम शाक्य, जिला मंत्री नवनीत पाल, कमल भारद्वाज, संजीव गुप्ता, रत्नेश गोस्वामी, कन्हैया लाल दिवाकर, धर्मेंद्र राजपूत, नरेंद्र गुप्ता, ललित श्रीवास्तव, शिव सिंह फौजी, अबनीश गुप्ता, विवेक, आकाश गुप्ता, अमन शुक्ला सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।