फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (Uttar Pradesh Basic Education) परिषद कर्मचारी (Council Employees) संगठन की जनपदीय कार्यकारिणी बैठक शनिवार बीआरसी बढ़पुर सभागार में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निर्धारित एजेंडे के अनुसार किया गया।
बैठक में सदस्यों ने अपने विचार रखते हुए यह निर्णय लिया कि संगठन की मासिक बैठक प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को आयोजित की जाएगी। साथ ही संगठन को मजबूत करने और सदस्यता विस्तार के लिए विकास क्षेत्र स्तर पर भी नियमित बैठकें करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।इस दौरान जिलाध्यक्ष सुरेंद्रनाथ अवस्थी ने कहा कि संगठन की एकता और अनुशासन ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हर सदस्य तक संगठन को सक्रिय करने की जिम्मेदारी लेनी होगी। कर्मचारियों की समस्याओं को हम पूरी गंभीरता से सुनेंगे और शासन स्तर तक मजबूती से रखेंगे।
महामंत्री श्री अरशद सिद्दीकी ने बताया कि अगली मासिक बैठक में कर्मचारियों की बिंदुवार समस्याओं को एकत्र कर संगठन के माध्यम से समाधान के लिए कदम उठाए जाएंगे।बैठक में जिलाध्यक्ष सुरेंद्रनाथ अवस्थी, महामंत्री अरशद सिद्दीकी, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, महिला उपाध्यक्ष सुमन मिश्रा एवं प्रतिभा दिवाकर, प्रचार मंत्री गजेंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


