30.4 C
Lucknow
Wednesday, August 6, 2025

किन्नर कल्याण बोर्ड की बैठक सम्पन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार व बोर्ड पुनर्गठन के निर्देश

Must read

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में मंगलवार कलेक्ट्रेट सभागार, फतेहगढ़ में किन्नर कल्याण बोर्ड एवं सुरक्षा प्रकोष्ठ समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शासन द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि किन्नर कल्याण बोर्ड (Kinnar Kalyan Board) का पुनर्गठन शीघ्र किया जाए तथा वर्तमान में संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर किया जाए ताकि समुदाय के अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।

इसके साथ ही उन्होंने चुनाव कार्यालय से ट्रांसजेंडर समुदाय से संबंधित आंकड़ों को एकत्रित करने के निर्देश भी दिए, जिससे योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन में सहायता मिल सके।

बैठक में समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।यह पहल ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों और समावेशन की दिशा में प्रशासन की एक सशक्त पहल मानी जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article