27.4 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

पीएम मोदी की अध्यक्षता में 20 मुख्यमंत्री और 18 उपमुख्यमंत्री की बैठक, दो प्रस्ताव…

Must read

नई दिल्ली: नई दिल्ली के अशोका होटल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में रविवार को एनडीए (NDA) के मुख्यमंत्रियों (Chief Ministers) और उपमुख्यमंत्रियों (Deputy Chief Ministers) की बैठक हुई। इस बैठक में एनडीए के 20 मुख्यमंत्री और 18 उपमुख्यमंत्री मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैठक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए हैं।

जेपी नड्डा ने कहा, “आज प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में एनडीए का मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन हुआ। एनडीए के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों द्वारा नियमित रूप से प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में भाग लिया जाता है और ‘विकसित भारत’ के सपने को पूरा करने के बारे में चर्चा की जाती है.”

इस मीटिंग को बीजेपी के गुड गवर्नेंस डिपार्टमेंट ने आयोजन किया है। इस मीटिंग में दो प्रस्ताव भी पास किए गए। जेपी नड्डा ने बताया कि आज की इस बैठक में दो प्रस्ताव पारित किये गए है। पहला प्रस्ताव ऑपरेशन सिंदूर, जो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किया गया। साथ ही सेना की कड़ी मेहनत की बहुत प्रशंसा हुई। दूसरा प्रस्ताव जातिगत जनगणना कराये जाने को लेकर पारित हुआ।

जेपी नड्डा ने कहा जातिगत जनगणना प्रस्ताव पर सभी ने अपनी सहमति दी है। उन्होंने पीएम मोदी के इस फैसले की सराहना करते हुए बधाई दी। जेपी नड्डा ने बताया कि कि “हम जाति की राजनीति नहीं करते हैं, बल्कि वंचित, पीड़ित और शोषित, जो छूट गए हैं, उन्हें मुख्यधारा में लाना चाहते हैं। यह समाज की जरूरत है।”

इस बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भी प्रस्ताव पारित करके सशस्त्र बलों की सराहना की गई। बताया कि, इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस प्रस्ताव में इस बात पर भी चर्चा की गई कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश किस तरह से आत्मनिर्भर और सक्षम बन रहा है। पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए हमलों की सटीकता पर भी चर्चा की गयी।

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article