फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, फतेहगढ़ में जिला वृक्षारोपण (tree plantation) समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में 9 जुलाई 2025 को विभिन्न विभागों द्वारा किए गए वृहद वृक्षारोपण के सत्यापन कार्य की समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग समय पर वृक्षारोपण का सत्यापन सुनिश्चित करें और वृक्षारोपण की गणना पंजिका तैयार करें। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष के वृक्षारोपण अभियान के लिए उपयुक्त भूमि का चिन्हांकन अभी से कर लिया जाए ताकि समय पर पौधारोपण प्रारंभ किया जा सके।
जिलाधिकारी ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाने के निर्देश देते हुए प्लास्टिक जब्ती (सीजर) कार्यवाही और जुर्माने की राशि बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने सभी प्रमुख घाटों पर कूड़े के निस्तारण की प्रभावी व्यवस्था करने और एस.टी.पी. (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) के समुचित निरीक्षण हेतु विशेष टीम गठित करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने तंबाकू उद्योग से जुड़ी सभी इकाइयों के पंजीकरण की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान डीएफओ ने बताया कि पांचाल घाट पर नाविकों, दुकानदारों और पंडा-पुजारियों की सूची तैयार कर ली गई है। शीघ्र ही उनका पंजीकरण कर पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। वहीं एसीएमओ ने जानकारी दी कि शहर में ग्रीन हाउस प्रा. लि. मैनपुरी को बायो-मेडिकल वेस्ट उठाने का टेंडर दिया गया है, जिससे चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन की प्रक्रिया और मजबूत होगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, डीएफओ, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अंत में कहा कि वृक्षारोपण, गंगा संरक्षण और पर्यावरण सुधार तीनों ही कार्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और इनके लिए विभागीय समन्वय के साथ गंभीरता से कार्य किया जाए।


