फर्रुखाबाद: 13 सितम्बर को होनी वाली राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) को सफल बनाने को लेकर तैयारी बैठक सम्पन्न हुई बैठक (Meeting) का आयोजन जिला जज नीरज कुमार ने बैठक की। अध्यक्षता राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी अभिनितम उपाध्याय ने की तथा संचालन सचिव संजय कुमार द्वारा किया गया।
बैठक में निर्देश दिये गए कि राजस्व, चकबन्दी, लघु फौजदारी, विद्युत विभाग सहित अन्य राजस्व मामलों को अधिकतम संख्या में चिन्हित कर निस्तारण के लिए तैयार किया जाए, ताकि लोक अदालत को सफल बनाया जा सके प्रशासन की ओर से अब तक 283 राजस्व वाद, 1007 फौजदारी वाद एवं 1,10,582 प्रकीर्ण वाद सहित कुल 1,11,872 वाद चिन्हित किये गये हैं बैठक में अपर जिला अधिकारी अनीश कुमार, उपखण्ड अधिकारी ग्रामीण राम कुमार वर्मा, उपखण्ड अधिकारी शहर मनीश वर्मा, उपखण्ड अधिकारी कायमगंज विनोद कुमार, उमाशंकर, राधारमण सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।