फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) के संयुक्त तत्वाधान में स्वस्थ महिला सशक्त परिवार पखवाड़े को सफल और प्रभावी बनाने हेतु जिलाधिकारी (District Magistrate) महोदय की अध्यक्षता में विस्तृत बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले में महिलाओं की स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए पखवाड़े के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
बैठक में पखवाड़े के दौरान ब्लॉक स्तर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने, महिलाओं के लिए निशुल्क जांच और परामर्श सुविधा उपलब्ध कराने, तथा प्राइवेट चिकित्सकों और विशेषज्ञों की पूरी उपलब्धता सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन विचार विमर्श हुआ। इन्डियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव प्रशांत श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि उनके बैनर के अंतर्गत पखवाड़े के सभी कार्यक्रमों में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा और इस दौरान सभी चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित रहेगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आई एम ए अध्यक्ष बिपुल अग्रवाल, सचिव प्रशांत श्रीवास्तव, विभिन्न वरिष्ठ चिकित्सक और संबंधित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी महोदय ने बैठक में स्वास्थ्य और जागरूकता अभियानों को प्रभावी बनाने, विशेषकर महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, तथा पखवाड़े में आयोजित कार्यक्रमों को सभी ब्लॉकों तक पहुँचाने पर विशेष जोर दिया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पखवाड़े के दौरान आयोजित स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं को चिकित्सक से परामर्श, पोषण संबंधी जानकारी, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं, तथा अन्य आवश्यक स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और चिकित्सकों को निर्देश दिए कि वे पखवाड़े को सफल बनाने में पूर्ण तत्परता और सहयोग दिखाएँ।


