Meerut में धार्मिक माहौल एक बार फिर भक्तिमय होने जा रहा है। जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य (Jagadguru Rambhadracharya) 7 दिन के प्रवास पर मेरठ पहुँचेंगे। 8 से 14 सितंबर तक भामाशाह मैदान में श्रीरामकथा का आयोजन होगा।
यह आयोजन दिव्यशक्ति ट्रस्ट द्वारा कराया जा रहा है। तुलसी पीठ, चित्रकूट के पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य अपने श्रीमुख से भगवान श्रीराम के चरित्र और लीलाओं का वर्णन करेंगे। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है, आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी चल रही है।