13 C
Lucknow
Monday, November 10, 2025

एटा मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की घटना – जूनियर डॉक्टर की सीनियर्स ने की बेरहमी से पिटाई, हड़कंप

Must read

एटा उत्तर प्रदेश के एटा मेडिकल कॉलेज से रैगिंग और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक जूनियर डॉक्टर को उसके ही सीनियर्स ने बुरी तरह पीट दिया। घटना से कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया और साथी डॉक्टरों में आक्रोश फैल गया।
सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित जूनियर डॉक्टर हॉस्टल में मौजूद था, तभी कुछ सीनियर डॉक्टरों ने उसे बुलाकर कथित तौर पर रैगिंग की कोशिश की। विरोध करने पर सीनियर्स ने उसके साथ जमकर मारपीट की। बताया जा रहा है कि पिटाई इतनी ज्यादा थी कि जूनियर डॉक्टर को गंभीर चोटें आईं और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
घटना के बाद जूनियर डॉक्टरों में गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने विरोध जताते हुए कॉलेज प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस बीच कॉलेज प्रबंधन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मेडिकल कॉलेज में अचानक तनाव का माहौल बन गया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़ित डॉक्टर का बयान दर्ज किया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। कॉलेज प्रशासन ने भी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी है।
प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे प्रकरण की जांच उच्चस्तरीय कमेटी करेगी। दोषी पाए जाने वाले सीनियर डॉक्टरों पर न केवल अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी बल्कि उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है।
इस घटना के बाद छात्र संगठनों ने भी आवाज उठाई है और रैगिंग की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि मेडिकल जैसे संवेदनशील संस्थानों में इस तरह की वारदातें बेहद शर्मनाक हैं और इन पर तत्काल सख्त रोक लगनी चाहिए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article