अमृतपुर/फर्रुखाबाद: गंगा की बाढ़ से घिरे गांव बनारसीपुर (Banarasipur) में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल कैंप (Medical camp) लगाकर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शुभम शर्मा, रोहित सिंह एवं राम रतन के नेतृत्व में लगाए गए इस कैंप में 192 मरीजों को निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। साथ ही मलेरिया की जांच भी की गई।
स्वास्थ्य अधिकारी शुभम शर्मा ने बताया कि गांव के चारों ओर बाढ़ का पानी भरा होने से लोग काफी परेशान हैं। इस वजह से बुखार, खांसी, त्वचा रोग एवं आंखों की समस्या से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक पाई गई। टीम ने मौके पर ही दवाओं का वितरण किया और मरीजों को बरसात व बाढ़जनित बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए।
कैंप में वीरपाल, सुरेंद्र, ओमपाल सहित अनेक ग्रामीणों ने उपचार प्राप्त किया। स्वास्थ्य विभाग ने आश्वासन दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आगे भी लगातार कैंप लगाकर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।