फर्रुखाबाद। (निखिल पी लाल): पवित्र सावन माह के दौरान एक ओर जहां शिवभक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़ रही है, वहीं दूसरी ओर रेलवे रोड पर काले शीशे की आड़ में मीट की दुकान चल रही है, जिसने लोगों की भावनाओं को आहत कर दिया है। यह दुकान नियमों और धार्मिक मर्यादा दोनों का खुलेआम उल्लंघन कर रही है।
बताया जा रहा है कि दुकान के बाहर से ऐसा प्रतीत होता है मानो वह बंद है, लेकिन अंदर से मीट की बिक्री जारी है। इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है और प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं सावन महीने में धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने के सख्त निर्देश जारी कर चुके हैं।
उनके निर्देशों में साफ कहा गया है कि –
“सावन मास के दौरान धार्मिक स्थलों के पास मांस की दुकानें बंद रहें, सार्वजनिक रूप से मांस की बिक्री पर रोक हो।”
“हिन्दू आस्था और परंपरा के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।”
स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं का कहना है कि
“हर साल सावन में प्रशासन कुछ आदेश जारी करता है लेकिन उसका पालन ज़मीनी स्तर पर नहीं होता। आस्था से जुड़ी चीज़ें मज़ाक बन चुकी हैं।”
लोगों ने कहा इस तरह की दुकानों की जांच और तत्काल सीलिंग की जाए। प्रशासन सीसीटीवी और गुप्त टीम से निगरानी करे। धार्मिक माह में जारी आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।


