लखनऊ: अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ (tariffs) पर बसपा सुप्रीमो Mayawati ने केंद्र सरकार से साहसिक व संतुलित कदम उठाने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस चुनौती को आत्मनिर्भरता के अवसर में बदलना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसान, छोटे उद्योग व राष्ट्रहित से कोई समझौता न हो। देश को उम्मीद है कि सरकार अपने वादों पर खरी उतरेगी।
मायावती ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मित्र देश बताने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारतीय आयात पर 1 अगस्त से 25 प्रतिशत शुल्क और रूस से तेल आयात करने पर पेनाल्टी लगाने की घोषणा किया है। केंद्र सरकार इस नई चुनौती को अवसर एवं आत्मनिर्भरता में बदलकर देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित नहीं होने देगी।
उन्होंने कहा कि देश को उम्मीद है कि सरकार अपने वादों पर खरी उतरेगी और जनता का विश्वास बनाए रखेगी। भारत एक मेहनतकश और गरीबों का देश है। यहां की श्रम शक्ति को सशक्त बनाकर आत्मनिर्भर और खुशहाल भारत का सपना साकार किया जा सकता है। भारत न केवल आत्मनिर्भर बन सकता है, बल्कि ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ का आदर्श भी स्थापित कर सकता है।