मायावती ने बसपा संगठन में फिर किया बदलाव, अशोक सिद्धार्थ को दी बड़ी जिम्मेदारी

0
24

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। इस बार उन्होंने अपने समधी और वरिष्ठ नेता अशोक सिद्धार्थ पर भरोसा जताते हुए उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
अशोक सिद्धार्थ को अब छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और गुजरात का प्रभार दिया गया है।
इन चारों राज्यों में बसपा के संगठन को मजबूत करने और पार्टी की जड़ें फैलाने का जिम्मा उन्हें सौंपा गया है।
गौरतलब है कि अशोक सिद्धार्थ की हाल ही में बसपा में वापसी हुई थी। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि मायावती उन्हें फिर से कोई अहम भूमिका देंगी। अब उनकी जिम्मेदारी बढ़ाकर मायावती ने यह संकेत दिया है कि आने वाले समय में बसपा इन राज्यों में संगठन को लेकर गंभीर रणनीति बनाने जा रही है।
मायावती आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले राज्यवार नेतृत्व को मजबूत करने पर फोकस कर रही हैं।
खासतौर पर उन राज्यों में जहां बसपा की उपस्थिति कम है, वहां नए चेहरों और पुराने भरोसेमंद नेताओं को जिम्मेदारी देकर संगठन को गति दी जा रही है।
अशोक सिद्धार्थ का संगठनात्मक अनुभव और मायावती से नजदीकी उन्हें इन राज्यों में पार्टी को खड़ा करने में मदद करेगी।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मायावती का यह कदम साफ दिखाता है कि बसपा उत्तर प्रदेश से बाहर भी अपना आधार बढ़ाने की कोशिश कर रही है। अशोक सिद्धार्थ को चार राज्यों का चार्ज देना इसी दिशा में एक बड़ा प्रयोग माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here