कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने रविवार को लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में पार्टी संगठन को मज़बूत करने पर ज़ोर दिया। बैठक में उन्होंने जिला व सेक्टर स्तर पर पार्टी कमेटियों के गठन, जनाधार बढ़ाने और आगामी चुनावी चुनौतियों से निपटने के लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में यह भी तय हुआ कि बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि (09 अक्टूबर) पर लखनऊ स्थित विशाल स्मारक स्थल पर भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी शामिल होंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
मायावती ने बैठक में कहा कि विपक्षी पार्टियाँ बहुजन समाज के उत्थान में बाधा डालने के लिए षड्यंत्र कर रही हैं, लेकिन बीएसपी अपने मिशन पर अडिग है। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रत्येक स्तर पर सक्रियता बढ़ाई जाए और समाज के हर तबके तक पहुंच बनाकर बहुजन मिशन को मजबूत किया जाए।
साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए और कहा कि अमेरिका द्वारा हाल ही में थोपे गए “ट्रंप टैरिफ़” से देश को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार को इन परिस्थितियों से निपटने के लिए ठोस और सुधारवादी कदम उठाने होंगे, अन्यथा इसका असर देश की गरीबी, बेरोज़गारी और महंगाई की समस्याओं पर और गंभीर रूप से पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि यूपी ही नहीं बल्कि देशभर में जातिवादी, सांप्रदायिक और विभाजनकारी राजनीति को त्यागकर ऐसी नीतियों पर अमल होना चाहिए जिससे हर वर्ग के लोगों को शिक्षा, रोजगार और जीवन-यापन की मूलभूत सुविधाएँ बराबरी से मिल सकें।
बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने अलग-अलग स्तर पर अपनी प्रगति रिपोर्ट भी दी। कार्यक्रम का संचालन बीएसपी राज्य मुख्यालय, 12 माल एवेन्यू, लखनऊ में किया गया।