अमृतपुर फर्रुखाबाद| चकाचौंध की दुनिया में पता नहीं युवक और युवतियो को क्या होने लगा है कि वह बेवजह ही आत्महत्या करने पर उतारू हो जाते हैं। ऐसे कई मामले प्रतिदिन सुर्खियों में आते हैं। थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम कुबेरपुर कुडरा में एक नव विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय लक्ष्मी उर्फ मानसी पत्नी अनुज मिश्रा ने बीते दिवस दोपहर बाद 3 बजे कमरे के अंदर से कुंडी बंद कर छत के कुंडे में दुपट्टे से फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। 11 माह पहले थाना पचदेवरा के गांव धान नगला जिला हरदोई से उसकी शादी हुई थी। लोगों का कहना है कि पारिवारिक कलह के चलते उसने फांसी लगाई। मौके पर पहुंचे मां पूनम व पिता अखिलेश ने उसकी बेटी की हत्या कर फांसी पर लटकाये जाने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर कार्रवाई शुरू कर दी। सास मीरा देवी ससुर रविंद्र ने बताया कि घर में फांसी लगाने जैसे कोई कारण मौजूद नहीं थे। पता नहीं क्यों बहू ने फांसी लगा ली। इस मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई और उसने जांच के लिए नमूने भी लिए।






