एसडीएम कार्यालय जाने के दौरान हुई दर्दनाक घटना, परिवार में मचा कोहराम
फर्रुखाबाद। गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में सड़क किनारे खड़े पापड़ी विक्रेता शैलेश सक्सेना (35 वर्ष) की तेज रफ्तार स्कूली बस की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के नदसा नगर पंचायत खिमसेपुर कार्यालय के निकट की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला विद्यापति नगर वार्ड नंबर 6 निवासी शैलेश सक्सेना पुत्र लालाराम रोज़ की तरह गुरुवार सुबह अपने साथी राघवेंद्र पुत्र लोचन सिंह के साथ एक भूमि विवाद से जुड़े मामले में एसडीएम सदर कार्यालय जाने के लिए घर से निकले थे। रास्ते में वे खिमसेपुर कार्यालय के पास सड़क किनारे खड़े होकर कुछ देर रुक गए।
इसी दौरान अवंतीबाई नगर वार्ड नंबर 8 स्थित एक इंटर कॉलेज की तेज रफ्तार बस वहाँ से गुज़री और नियंत्रण खोने पर सड़क किनारे खड़े शैलेश को बुरी तरह कुचल दिया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना 100 नंबर पुलिस और एंबुलेंस सेवा को दी। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से घायल शैलेश को सीएससी मोहम्मदाबाद ले जाया गया, जहां परीक्षण के उपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पत्नी कामना देवी को जब घटना की सूचना मिली तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार में मातम छा गया और पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।
घटना की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक जयवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि स्कूल प्रशासन और बस चालक पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाहियों को रोका जा सके।





