फील्ड यूनिट ने जुटाए साक्ष्य, मृतक इटावा का निवासी — परिवार में मचा कोहराम
फर्रुखाबाद। मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के इटावा-बरेली हाईवे पर निसाई मोड़ से करीब 200 मीटर अंदर निसाई गांव की ओर सड़क किनारे झाड़ियों में एक 30 वर्षीय युवक का शव और पास ही पड़ी मोटरसाइकिल मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अपने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच के लिए फील्ड यूनिट टीम को बुलाया गया, जिसने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए।
मृतक की पहचान जनपद इटावा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के गांव विचपुरी खेड़ा निवासी करण (30 वर्ष) के रूप में हुई। उसकी पहचान मौके पर पहुंचे चचेरे भाई रंजीत कुमार ने की।
रंजीत कुमार ने बताया कि मृतक करण थाना नवाबगंज क्षेत्र के नगला पूठा गांव में 33 केवीए बिजली लाइन के कार्य पर मजदूरी करता था। “कल 28 अक्टूबर को हमारे गांव से 14 लोग ट्रैक्टर से नगला पूठा काम पर आए थे, जबकि करण अपनी मोटरसाइकिल से निकला था,” रंजीत ने बताया।
करण के साथ काम करने वाले लेबर सचिन ने बताया कि वे लोग पहले साइट पर पहुंच गए थे। “रात करीब 8 बजे करण से आखिरी बार बात हुई थी, उसने कहा था कि वह मोहम्मदाबाद पहुंच चुका है और 15 मिनट में आ जाएगा, लेकिन उसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया,” सचिन ने बताया।
मृतक के परिवार में पत्नी प्रीति, पुत्र प्रिंस और एक पुत्री हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन अमरपाल सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का प्रतीत हो रहा है। मृतक के जैकेट की जेब से एक देसी शराब का पौव्वा और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। फॉरेंसिक टीम की जांच में भी एक्सीडेंट के संकेत मिले हैं। उन्होंने कहा कि “फिर भी हर एंगल से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।”
हल्का इंचार्ज सुरेश चाहर ने मौके पर पहुंचकर शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।






