– दिवाली की शाम पूजा सामग्री लेने निकले थे रामनरेश, छह दिन तक जिंदगी और मौत के बीच लड़ते रहे – आज सुबह तोड़ा दम
मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद)| कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुडगांव निवासी 59 वर्षीय रामनरेश पुत्र दलू की सड़क दुर्घटना में घायल होने के छह दिन बाद रविवार सुबह मौत हो गई। हादसा 20 अक्टूबर 2025 को दोपहर लगभग 1:30 बजे गैसिंगपुर तिराहे पर हुआ था, जब वह दिवाली पूजा की सामग्री लेने के लिए घर से निकले थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह तिराहे पर खड़े थे तभी मोहम्मदाबाद की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें लापरवाही से टक्कर मार दी। हादसे में रामनरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल डायल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।
ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सैफई में कुछ दिन इलाज के बाद भी जब आराम नहीं मिला तो परिजन उन्हें आगरा के एक निजी अस्पताल ले गए।
लेकिन 26 अक्टूबर की सुबह करीब 7 बजे रामनरेश ने दम तोड़ दिया।
मृतक के परिवार में पत्नी श्यामा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
रामनरेश अपने तीन पुत्रों — बबलू (35), चंदन (30) और सोनू (25) तथा तीन पुत्रियों के पिता थे।
इनमें दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है जबकि 18 वर्षीय पुत्री चांदनी अविवाहित है।
परिवार की जीविका का साधन खेती-बाड़ी ही था, जिससे रामनरेश परिवार का भरण-पोषण करते थे।
मृतक के पुत्र चंदन ने हादसे की सूचना मोहम्मदाबाद थाने में दी।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि
> “संबंधित हल्का इंचार्ज सुरेश सिंह चाहर ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।”
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना करने वाले बाइक सवार की तलाश की जा रही है, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है।






