फर्रुखाबाद| फतेहगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह करंटयुक्त विद्युत खंभे की चपेट में आने से दो गोवंश की मौत हो गई। यह घटना मोहल्ला नगला दीना की है, जहां बारिश के बाद बिजली के खंभे में करंट उतर आया था। हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया और बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात शहर में हुई बारिश के कारण मोहल्ला नगला दीना में लगे एक बिजली के खंभे में करंट आ गया। रात के समय एक गाय खंभे के संपर्क में आकर उसकी चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह करीब सात बजे दूसरी गाय भी उसी खंभे के पास पहुंची और करंट लगने से उसकी भी जान चली गई। सुबह जब स्थानीय लोगों ने दोनों गोवंश को मृत अवस्था में देखा तो तुरंत डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद नगर पालिका को मामले से अवगत कराया गया। नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और मृत गोवंश को हटाने की कार्रवाई शुरू की। जानकारी के अनुसार, मृत गायों को जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर दफनाया गया।
घटना के संबंध में मोहल्ला निवासी दिनेश ने बताया कि बारिश के कारण बिजली के खंभे में करंट आ गया था, जिससे दो गायों की जान चली गई। वहीं एक अन्य निवासी सुदीप ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि संबंधित विद्युत खंभे पर केबलों का जाल फैला हुआ है, जो अक्सर झूलती रहती हैं। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार बिजली निगम के अधिकारियों से शिकायत की गई थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते शिकायतों पर कार्रवाई की जाती तो यह हादसा टल सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here