सड़क हादसे पर जताया शोक, अधिकारियों को तत्काल निर्देश
लखनऊ। राजस्थान के दौसा जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में नोएडा के लोगों की मौत के मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
परिजनों तक शव पहुंचाने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए हैं कि मृतकों के शवों को हर हाल में सम्मानपूर्वक और शीघ्र परिजनों तक पहुंचाया जाए। इसके लिए राजस्थान प्रशासन से समन्वय स्थापित करने को भी कहा गया है, ताकि किसी प्रकार की देरी न हो।
सीएम ने कहा कि इस दुखद घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि
शवों के परिवहन की समुचित व्यवस्था की जाए, परिजनों को आवश्यक प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराई जाए,समन्वय में किसी तरह की लापरवाही न हो।
बताया जा रहा है कि दौसा में हुआ यह सड़क हादसा बेहद भीषण था, जिसमें नोएडा के कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश सरकार हरकत में आ गई और उच्च स्तर पर निगरानी शुरू कर दी गई।
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।




