सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जाँच में जुटी पुलिस
पूरनपुर, पीलीभीत। एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। दंपत्ति के बीच कहासुनी के बाद विवाहिता कमरे के अंदर दुपट्टे के फंदे से लटकी हुई मिली। परिजन उसे आनन-फानन में निजी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के जोगराजपुर निवासी ऋषि शर्मा नें बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री शिवानी की शादी छह वर्ष पूर्व पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रम्पुरा कपूरपुर निवासी कमलेश शर्मा के साथ की थी। सोमवार शाम करीब छह बजे उन्हें दामाद कमलेश ने फोन कर सूचना दी कि शिवानी ने फांसी लगा ली है।सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग गांव पहुंचे। उस समय शिवानी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने पुत्री की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और मामले की सूचना पुलिस को दी।घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस और क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रतीक दहिया मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर घटना की जानकारी जुटाई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका का एक पुत्र भी है।इस संबंध में क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रतीक दहिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया दंपत्ति के बीच कहासुनी की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।





