ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात एम्बुलेंस चालक दौलतपुर चकई के पास भी गया है शव

अमृतपुर फर्रुखाबाद| थाना राजेपुर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक अज्ञात सब दौलतपुर चकई के निकट सड़क के किनारे पड़ा मिला मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई लेकिन युवक का पता नहीं लगाया जा सका।
ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में जुट गई। जब ग्रामीण एकत्र हुए तो उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति 30 वर्षों से दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल के सामने झोपड़ी डालकर निवास करता था। जिसका हाल पता थाना अमृतपुर क्षेत्र के अहलादपुर भटौली है।
जब पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो मौके पर पहुंचे परिजनों मैं चीख पुकार मच गई। परिजनों ने बताया कि रात्रि लगभग 3:00 बजे के करीब एक अज्ञात एंबुलेंस चालक ने फोन कर कहा कि अमरीश पुत्र रामशरण उम्र लगभग 55 वर्ष की हालत खराब है इनको फर्रुखाबाद से ले जाइए परिजनों को कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने दोबारा फोन करने का प्रयास किया लेकिन फोन नहीं लगा। जब सुबह हुई तो देखा दौलतपुर चकई के पास युवक का शव पड़ा है। हालांकि परिजन अभी किसी पर कोई आरोप नहीं लग रहें हैं
बताया जा रहा है कि मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा व अविवाहित था।
थाना अध्यक्ष राजेपुर ने बताया है कि परिजन अपनी स्वेच्छा से शव घर ले गए हैं। तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here