फर्रुखाबाद| जनपद के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उपचार के दौरान एक अज्ञात महिला की मौत से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। यह मामला मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र का है, जहां दो दिन पूर्व पुलिस को एक महिला गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली थी। महिला की हालत नाजुक होने के कारण उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन बेहतर इलाज के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
जानकारी के अनुसार, मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस को दो दिन पहले एक महिला सड़क किनारे घायल अवस्था में मिली थी। महिला न तो अपना नाम बता पाने की स्थिति में थी और न ही अपने परिजनों या निवास स्थान के बारे में कोई जानकारी दे सकी। ऐसे में पुलिस ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मोहम्मदाबाद में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे फर्रुखाबाद स्थित लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।
लोहिया अस्पताल में महिला का लगातार उपचार किया जा रहा था, लेकिन सोमवार की शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की मृत्यु की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाकर संबंधित थाने को जानकारी दी। इसके बाद मंगलवार सुबह मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस लोहिया अस्पताल की मोर्चरी पहुंची, जहां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतका की उम्र लगभग 25 वर्ष आंकी जा रही है। फिलहाल महिला की पहचान कराने के लिए आसपास के थानों को सूचना भेजी गई है। साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ और अन्य माध्यमों से भी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि महिला की पहचान होने के बाद ही पूरे मामले की वास्तविक स्थिति और मौत के कारणों पर स्पष्टता आ सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here