लंबी उधारी और दबंगई के चलते थे अत्यधिक परेशान, डेढ़ करोड़ की बकाया धनराशि बनी वजह
फर्रुखाबाद। सातनपुर मंडी रोड स्थित साईं फिलिंग स्टेशन के संचालक विपिन गुप्ता पुत्र स्व. राकेश गुप्ता (42 वर्ष) का बीती रात नेपाल में हृदय गति रुकने से निधन हो गया। बताया जा रहा है कि विपिन गुप्ता लंबे समय से अत्यधिक मानसिक तनाव में थे। उनके पेट्रोल पंप से कई लोगों ने बड़ी मात्रा में डीजल उधार लिया था, जिसकी कुल बकाया राशि लगभग डेढ़ करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी थी।
सूत्रों के अनुसार, एक स्थानीय ट्रांसपोर्टर पर ही करीब 60 लाख रुपए का बकाया था। बार-बार मांगने के बावजूद भुगतान न होने और कुछ दबंग किस्म के लोगों द्वारा धमकाने के कारण विपिन गुप्ता काफी परेशान चल रहे थे। उन्होंने इस मामले में पुलिस से भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
आर्थिक संकट और मानसिक तनाव के चलते उनका साईं फिलिंग स्टेशन भी पिछले कई महीनों से बंद पड़ा था। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, विपिन अपने व्यवसाय को संभालने के प्रयास में लगातार संघर्ष कर रहे थे, परंतु लगातार हो रही आर्थिक हानि और दबाव ने उन्हें तोड़ दिया।
उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व ही उनके पिता राकेश गुप्ता, जो जमीन के बड़े कारोबारी थे, का कैंसर से निधन हो गया था। परिवार पर एक के बाद एक आई इन त्रासदियों से हर कोई स्तब्ध है।
स्थानीय व्यापारिक वर्ग ने विपिन गुप्ता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन से मांग की है कि उनकी उधारी के मामलों में ठोस जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई व्यापारी इस तरह की परिस्थितियों में अपनी जान न गंवाए।






