फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में निर्माण कार्य के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में एक 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई। रखा क्षेत्र में अपने प्लॉट पर काम करा रहे विशाल मिश्रा पुत्र कैलाश चंद्र, निवासी पंडा बाग मंदिर के पास, सरिया बांधते समय पास से गुजर रही 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी रणविजय सिंह मौके पर पहुंचे। उस समय युवक की सांसें चल रही थीं। तत्काल एंबुलेंस को बुलाया गया, लेकिन आरोप है कि मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को ले जाए बिना ही वापस चली गई। हालत गंभीर होने पर कोतवाल रणविजय सिंह ने मानवीय पहल करते हुए ई-रिक्शा से झुलसे युवक को निजी अस्पताल लाइफलाइन भिजवाया।
निजी अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद विशाल मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही याकूतगंज चौकी इंचार्ज राहुल कुमार भी मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई की। इसके बाद फतेहगढ़ कोतवाल रणविजय सिंह अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही और हाईटेंशन लाइन के नीचे हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।


