बलिया। बांसडीह थाना क्षेत्र के महुआ बाग के पास बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो वाहन के पेड़ से टकराने से चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में चीख-पुकार मच गई और लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी।
मृतकों की पहचान रामपुर कला गांव निवासी सत्यम राजभर (20 वर्ष) पुत्र हरीश राजभर, राजा कुमार (18 वर्ष) पुत्र विजय कुमार, तथा हरदतपुर दिवाकरपुर गांव निवासी विकास (21 वर्ष) पुत्र श्रीकेश राजभर और अनीश (16 वर्ष) पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है। ये सभी युवक किसी निजी कार्य से बोलेरो में सवार होकर जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो की गति अत्यधिक तेज थी। जैसे ही वाहन महुआ बाग मोड़ के पास पहुंचा, चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सीधे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर बांसडीह पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। अस्पताल पहुंचने पर तीन को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो को गंभीर हालत में वाराणसी के लिए रेफर किया गया। रास्ते में एक घायल युवक ने भी दम तोड़ दिया।
घटना से पूरे इलाके में मातम छा गया है। चारों युवकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।





