परिवार ने हत्या का लगाया आरोप
रामपुर। सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त लैब टेक्नीशियन की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक के पास उनकी अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद हुई है। वहीं, परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला बताया है।
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला बजरिया मुल्ला जरीफ निवासी 65 वर्षीय अब्दुल रहीम खां, जो स्वास्थ्य विभाग से लैब टेक्नीशियन पद से सेवानिवृत्त हुए थे, रोजाना की तरह सोमवार सुबह टहलने निकले थे। इसी दौरान किला परिसर स्थित एलआईयू कार्यालय के पास उन्हें गोली लग गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक के बेटे शाह फैसल रहीम ने पुलिस को बताया कि उनके पिता का कुछ लोगों से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। उसी विवाद को लेकर आरोपियों ने हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने बताया कि मृतक के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर थी और वही हथियार घटना के समय उनके पास था। शुरुआती जांच में उसी रिवॉल्वर से चली गोली से मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व फोरेंसिक जांच के बाद ही मौत के कारणों की वास्तविकता स्पष्ट हो सकेगी।





