फर्रुखाबाद। शहर के नौलक्खा मोहल्ले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 50 वर्षीय पेंटर कल्लू की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। परिजनों ने उन्हें रविवार देर रात लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन उपचार के दौरान सोमवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतक के बेटे विनय ने बताया कि उनके पिता कल्लू पेंटर का काम करते थे और अक्सर शराब का सेवन भी करते थे। रविवार रात वह घर के प्रथम तल पर बने कमरे में अकेले सोए हुए थे, जबकि विनय अपने परिवार के साथ नीचे के कमरे में था।
विनय के अनुसार, सोमवार तड़के करीब 4 बजे जब वह मंडी जाने के लिए उठा, तो उसने देखा कि पिता के कपड़ों से किसी दवाई जैसी तीखी गंध आ रही है। संदेह होने पर उसने तुरंत पिता को लोहिया अस्पताल पहुंचाया, लेकिन सुबह 7 बजे उपचार के दौरान कल्लू ने दम तोड़ दिया।
मृतक के परिवार में तीन बेटे हैं। उनकी पत्नी मिथिला देवी अपने भाई की मृत्यु के कारण शनिवार को मायके गई हुई थीं। घटना के समय घर पर कल्लू और उनके बेटे विनय का परिवार ही मौजूद था।
अस्पताल प्रशासन ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। परिजनों के रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।





