कायमगंज। कोतवाली क्षेत्र के हजरतपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव निवासी मालती शाक्य (25) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, उसकी मौत स्वाभाविक नहीं बल्कि योजनाबद्ध हत्या का परिणाम है। पिता ओमप्रकाश शाक्य ने बताया कि बुधवार देर रात उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। जब वे पहुंचे तो मालती को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
मालती की शादी करीब चार वर्ष पहले नवाबगंज थाना क्षेत्र के कान्धेमई गांव निवासी अंकित शाक्य से हुई थी। मायके पक्ष का आरोप है कि अंकित शराब पीने का आदी था और आए दिन मालती के साथ मारपीट करता था। कई बार विवाद इतना बढ़ जाता था कि दोनों परिवारों के बीच पंचायत तक की नौबत आ जाती थी।
परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले जब वे ससुराल पहुंचे, तो ससुराल पक्ष ने उनसे कुछ दस्तावेजों पर जबरन हस्ताक्षर करा लिए। अब उन्हें संदेह है कि यह सब कुछ पहले से योजनाबद्ध था। उनका आरोप है कि मालती को धीमा जहर देकर मौत के घाट उतारा गया है ताकि मामला आत्महत्या या बीमारी की आड़ में दबाया जा सके।
मृतका अपने पीछे दो वर्ष का एक मासूम पुत्र छोड़ गई है, जो अब अपनी मां की गोद से सदा के लिए वंचित हो गया है। घटना के बाद मायके पक्ष में कोहराम मचा हुआ है, वहीं गांव में भी शोक और आक्रोश का माहौल है।
डॉ. अमरेश ने बताया कि अस्पताल से मेमो भेजकर पुलिस को सूचना दे दी गई है। वहीं, प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।




