रोटावेटर हादसे में ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत, गांव में मातम

0
17

फर्रुखाबाद। मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम नया नगला में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में काम करते समय ट्रैक्टर चालक अवनीश कुशवाहा (30 वर्ष) की रोटावेटर में फंसकर मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस के अनुसार, मृतक अवनीश कुशवाहा, जो ग्राम नया नगला के निवासी बेंचेलाल कुशवाहा के पुत्र थे, ग्राम पंचायत आमिलपुर की प्रधान श्रीमती महादेवी के खेत में रोटावेटर से जुताई कर रहे थे। इसी दौरान खेत में मौजूद मशीन में अचानक उनका कपड़ा फंस गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
जब प्रधान का पुत्र इंद्रपाल रात करीब 9:30 बजे पानी लेकर खेत पर पहुंचा, तो उसने देखा कि अवनीश रोटावेटर में फंसे हुए हैं। उसने तुरंत गांव के लोगों को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। रात में ही ग्राम हथियापुर से एक मैकेनिक को बुलाकर रोटावेटर को काटकर शव को बाहर निकाला गया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।
पुलिस ने रात करीब 2:30 बजे तक शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना स्थल पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शेर सिंह शाक्य समेत कई ग्रामीण और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि अवनीश डीजल डालने के बाद खेत में काम कर रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here