मौसम ने ली करवट, पछुआ हवाएँ थमीं—उत्तरी-पूर्वा हवाओं से तापमान में बढ़ोतरी, कोहरे का असर शुरू

0
9

लखनऊ| उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट लेकर आम लोगों को राहत और नई चुनौतियों का मिश्रित एहसास दिया है। बीते कई दिनों से चल रही गलन भरी पछुआ हवाओं के थम जाने के बाद मंगलवार से प्रदेश भर में उत्तरी-पूर्वा हवाएँ चलनी शुरू हो गईं। इन हवाओं के प्रभाव से दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई, वहीं धूप में हल्की तपिश भी महसूस की गई। कई जिलों में रात के समय चल रही आंशिक शीतलहर से मंगलवार को लोगों को राहत मिली, लेकिन बदलती हवाओं का असर अब कोहरे के रूप में दिखाई देने लगा है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पछुआ हवाओं के थमने से वातावरण का शीतलन प्रभाव कम हुआ है। इसके चलते आने वाले तीन से चार दिनों में दिन और रात दोनों के तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। हालांकि सुबह, शाम और रात में ठंड का असर जारी रहेगा। विभाग का अनुमान है कि प्रदेश भर में धूप खिली रहेगी, लेकिन देर शाम से लेकर सुबह तक हल्का से मध्यम कोहरा बनना शुरू हो जाएगा, जिससे विजिबिलिटी पर असर पड़ सकता है।

राजधानी लखनऊ में भी मौसम का मिज़ाज मंगलवार को कुछ बदला हुआ दिखा। यहां उत्तरी-पूर्वा हवाओं के कारण दोपहर में धूप की तेज़ी थोड़ी बढ़ी और लोगों ने हल्की गर्माहट महसूस की। मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसमें कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं, न्यूनतम तापमान बीती रात की तुलना में 1 डिग्री बढ़कर 13.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिन में मौसम सुहावना रहेगा, लेकिन कोहरे की शुरुआत के कारण सुबह-सुबह ठंडक और बढ़ेगी। विभाग ने वाहन चालकों को सुबह के समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here