फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद और आसपास के क्षेत्रों में मौसम लगातार खराब बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार को दिनभर घने बादल छाए रहे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। खराब मौसम के कारण ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
मौसम के आंकड़ों के अनुसार जिले में अधिकतम तापमान करीब 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा,जबकि न्यूनतम तापमान गिरकर 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
ठंडी हवाओं की रफ्तार 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई।
खराब मौसम का असर जनजीवन पर भी पड़ा। सुबह और शाम के समय सड़कों पर आवाजाही कम दिखी और लोग गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आए। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है।
प्रशासन ने नागरिकों से सावधानी बरतने और मौसम को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।





