लखनऊ| प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। बीते एक सप्ताह से अवध सहित प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे के बावजूद सुबह करीब नौ बजे धूप निकल आ रही थी, लेकिन सोमवार को कई जिलों में पूरे दिन बादल छाए रहे। राजधानी लखनऊ के कुछ इलाकों में सुबह हल्की बारिश भी दर्ज की गई। मौसम विभाग पहले ही 20 जनवरी के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी कर चुका है। वहीं पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव के चलते आगामी 48 घंटों में तापमान में क्रमिक बढ़ोतरी के संकेत मिले हैं, जिससे रात की शीतलहर से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, कोहरे में धीरे-धीरे कमी आने के बाद 22 जनवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है, जिसका असर आगे चलकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक भी पहुंच सकता है। प्रदेश में सबसे ठंडा जिला हरदोई रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद फुर्सतगंज में 3.7 डिग्री, जबकि बाराबंकी, मेरठ और अयोध्या में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते कुछ दिनों से रात के तापमान में हो रही गिरावट थम गई है और कई स्थानों पर हल्की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है। इसके बावजूद प्रदेश के मध्यवर्ती क्षेत्रों जैसे हरदोई, अमेठी, अयोध्या और बाराबंकी में शनिवार रात आंशिक शीतलहर की स्थिति बनी रही। उन्होंने बताया कि हवा की दिशा में बदलाव के कारण अगले 24 से 48 घंटों के दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की क्रमिक वृद्धि हो सकती है।
रविवार सुबह घने कोहरे का असर इतना अधिक रहा कि प्रदेश के कई जिलों में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। मुरादाबाद, अलीगढ़, गाजियाबाद, बरेली, आजमगढ़, गोरखपुर, बाराबंकी और कानपुर में दृश्यता शून्य दर्ज की गई। फुर्सतगंज में दृश्यता मात्र 10 मीटर, बलिया और बहराइच में 20 मीटर, सुल्तानपुर और फतेहगढ़ में 30 मीटर रही, जबकि लखनऊ, हरदोई और वाराणसी में दृश्यता 50 मीटर तक सीमित रही। गाजीपुर, मऊ, देवरिया, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, पीलीभीत, शाहजहांपुर सहित आसपास के इलाकों में भी कोहरे का व्यापक असर देखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here