मौसम का मिज़ाज बदला, गुनगुनी धूप और ठंडी रातों से बढ़ी सर्दी की आहट

0
58

लखनऊ| उत्तर प्रदेश में अब मौसम ने करवट ले ली है। ‘मोंथा’ तूफान का असर समाप्त होने के बाद प्रदेश के अधिकांश इलाकों में दिन के समय तीखी धूप का असर कम हो गया है और गुनगुनी धूप के साथ सुहाना मौसम महसूस किया जा रहा है। वहीं रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का एहसास बढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि सोमवार से पूर्वी यूपी और तराई क्षेत्रों में सुबह के वक्त धुंध और कोहरे का असर दिखाई देगा। आने वाले कुछ दिनों तक रात के न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा, जबकि दिन के तापमान में किसी खास बदलाव की संभावना नहीं है। राजधानी लखनऊ में रविवार की सुबह हल्का कोहरा छाया रहा और दिन में धूप खिली रही, लेकिन वातावरण में ठंडक का एहसास बना रहा। सुबह और शाम के समय लोगों को हल्के गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस हुई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को लखनऊ में सुबह के समय कोहरा और हल्की धुंध देखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 0.6 डिग्री की बढ़त के साथ 30.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री की गिरावट के साथ 20.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस बीच राजधानी की हवा की गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई। रविवार को शहर का औसत एक्यूआई 143 रहा। गोमतीनगर की हवा सबसे खराब रही जहां एक्यूआई 241 दर्ज किया गया, जबकि अलीगंज की हवा सबसे बेहतर रही जिसका एक्यूआई 87 रिकॉर्ड हुआ। गोमतीनगर की हवा बेहद खराब श्रेणी में, लालबाग की 164 सूचकांक के साथ खराब, तालकटोरा की 133, बीबीएयू की 124 और कुकरैल की 107 सूचकांक दर्ज की गई, जो सभी खराब श्रेणी में रहीं। वहीं आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने यह भी बताया कि चार नवंबर से प्रदेश के मौसम में नया बदलाव देखने को मिल सकता है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से यूपी के तराई और पश्चिमी इलाकों में बादल छाने के संकेत हैं। हालांकि बारिश की संभावना बहुत कम है, लेकिन इस विक्षोभ के चलते हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के संकेत मिले हैं। इस बदलाव से अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में हल्के बादल और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। कुल मिलाकर अब यूपी में ठंडी हवाओं ने दस्तक दे दी है। गुनगुनी धूप और ठंडी रातों के साथ मौसम अब पूरी तरह सुहाना हो चला है और आने वाले दिनों में कोहरे की चादर भी प्रदेश को ढक सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here