फर्रुखाबाद| मंगलवार दोपहर बाद मौसम ने एक बार फिर करवट बदली और जिले में अचानक बदलाव देखने को मिला। दोपहर करीब 3:30 बजे आसमान में घने बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई। इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं, जिससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। शाम करीब 4:30 बजे एक बार फिर बारिश हुई, हालांकि लगभग 10 मिनट के भीतर ही बारिश थम गई। इसके बावजूद आसमान में काले बादल छाए रहे और देर शाम तक तेज हवा चलती रही। और रात में भी खूब बारिश हुई।
मौसम में आए इस बदलाव से किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। किसानों का कहना है कि लगातार हो रही बेमौसम बारिश से तंबाकू, आलू और सरसों की फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। खेतों में तैयार खड़ी फसलों पर बारिश और तेज हवाओं का प्रतिकूल असर पड़ सकता है, जिससे उत्पादन प्रभावित होने की संभावना है। किसानों ने बताया कि बीती रात भी क्षेत्र में बारिश हुई थी, जिससे पहले से ही खेतों में नमी बढ़ गई है।
किसानों का कहना है कि यदि आने वाले दिनों में मौसम इसी तरह बना रहा तो फसलों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। वहीं मौसम विभाग की ओर से बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिससे किसान और अधिक सतर्क हो गए हैं।






