30 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया भव्य दर्शन पूजन

Must read

वाराणसी: मॉरीशस (Mauritius) के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम (Prime Minister Navinchandra Ramgoolam) अपने काशी दौरे के तीसरे दिन शुक्रवार को धार्मिक नगरी वाराणसी के प्रतिष्ठित काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने अपनी पत्नी के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन और पूजन किया। मंदिर के गर्भगृह में कदम रखते ही प्रधानमंत्री रामगुलाम की भक्ति और प्रसन्नता साफ दिखाई दी। दर्शन के दौरान उन्होंने मंदिर के प्रमुख स्थानों पर पूजा अर्चना की और मंदिर प्रांगण के वातावरण का गहन अनुभव लिया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनका यह स्वागत समारोह अत्यंत गरिमामय और भव्य रहा। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए काशी विश्वनाथ धाम और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। गोदौलिया चौराहा से लेकर गेट नंबर चार तक नगर निगम की टीम द्वारा सुबह से ही सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया और भीड़ नियंत्रण तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मार्गों का तीन घंटे तक रूट डायवर्जन किया गया।

दर्शन-पूजन के बाद प्रधानमंत्री रामगुलाम ने अपनी पत्नी को माला पहनाई और मंदिर परिसर में भ्रमण किया। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मंत्री सुरेश खन्ना भी उनके साथ रहे। मंदिर परिसर और आस-पास का वातावरण अत्यंत शांत, सुव्यवस्थित और भक्तिमय रहा।

विशेषज्ञों का मानना है कि प्रधानमंत्री रामगुलाम का यह काशी दौरा दोनों देशों के बीच धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन संबंधों को मजबूती प्रदान करने के साथ ही भावनात्मक और आध्यात्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों की पूरी सतर्कता और भव्य स्वागत ने इस दौरे को यादगार और ऐतिहासिक बना दिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article