33 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

मॉरीशस के PM नवीनचंद्र राम गुलाम काशी पहुंचे, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मंत्री सुरेश खन्ना ने किया स्वागत

Must read

वाराणसी: मॉरीशस (Mauritius) के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम (PM Navinchandra Ram Ghulam) आज बुधवार की शाम तीन दिवसीय धार्मिक नगरी व पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र Kashi के दौरे पर पहुँचे। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राज्य सरकार के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम का स्वागत किया। पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम और पीएम मोदी मुलाकात कर दोनों देशों के संबंधों को मजबूती देने के साथ ही कारोबारी र‍िश्‍तों को मजबूत करने पर मंथन करेंगे।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सड़क मार्ग द्वारा होटल ताज पहुँचे। रास्ते में छह स्थानों पर स्वागत द्वार बनाए गए, जहाँ काशीवासियों और भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। गिल्ट बाज़ार में मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत में आजमगढ़ के कलाकारों ने लिली घोड़ी धोबिया नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि स्कूली बच्चों ने विभिन्न रूपों में दोनों देशों के झंडों के साथ खड़े होकर उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सुबह लगभग 11 बजे वाराणसी पहुँचेंगे और नदेसर स्थित होटल ताज में मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे। वाराणसी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री के बीच 11 सितंबर को होटल ताज में द्विपक्षीय वार्ता होगी।

11 सितंबर यानी गुरुवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री रविदास घाट से एक क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे। उसी दिन, वे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर भी जाएँगे। उनके साथ आने वाला प्रतिनिधिमंडल भी गंगा दर्शन करेगा और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेगा। द्विपक्षीय वार्ता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दोपहर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री शुक्रवार को अयोध्या के लिए रवाना होंगे।

भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि कल दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी और इससे काशी का एक अलग संदेश पूरे अंतरराष्ट्रीय मंच पर जाएगा। आने वाले समय में काशी न केवल सांस्कृतिक पहचान, बल्कि धार्मिक पर्यटन की भी मिसाल कायम करेगी। 2014 के बाद नरेंद्र मोदी के वाराणसी लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने के बाद काशी की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है। काशी वैश्विक मंच पर अपनी अलग पहचान बना रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article