24 C
Lucknow
Tuesday, October 28, 2025

बरेली उपद्रव मामले में मौलाना तौकीर रजा की पेशी अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी

Must read

फर्रुखाबाद: बरेली (Bareilly) उपद्रव प्रकरण में गिरफ्तार किए गए मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza) की अगली पेशी अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कराई जाएगी। मौलाना तौकीर रजा बीते एक महीने से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। उन्हें 26 सितंबर को बरेली में हुए उपद्रव और हिंसक प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

जेल अधीक्षक के अनुसार, सुरक्षा कारणों और प्रशासनिक दृष्टि से तौकीर रजा को अब अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं किया जाएगा। उनकी पेशी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) बरेली की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कराई जाएगी। इससे पहले भी पिछली पेशी के दौरान यह प्रक्रिया अपनाई गई थी, जिसे अब नियमित रूप से जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि मौलाना तौकीर रजा की शारीरिक पेशी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे कानून-व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। इसलिए जेल प्रशासन और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया है कि आगे की सभी पेशियां डिजिटल माध्यम से ही होंगी।

गौरतलब है कि 26 सितंबर को बरेली में हुई घटना के दौरान कथित रूप से भीड़ ने उग्र रूप धारण कर लिया था, जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए थे और पुलिस बल पर भी पथराव हुआ था। पुलिस ने इस संबंध में कई लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें मौलाना तौकीर रजा का नाम प्रमुख रूप से सामने आया था।

फिलहाल, मामले की न्यायिक प्रक्रिया जारी है और अगली तारीख पर तौकीर रजा की पेशी वीडियो लिंक के जरिए की जाएगी। प्रशासन ने जेल और अदालत दोनों जगहों पर तकनीकी तैयारी पूरी कर ली है ताकि पेशी के दौरान कोई बाधा न आए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article