– सपा नेता शकील नदवी ने लगाए पोस्टर, गिरफ्तारी की उठी मांग
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की मैनपुरी सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गई कथित अभद्र टिप्पणी के खिलाफ राजधानी लखनऊ में विरोध तेज हो गया है। सपा कार्यकर्ताओं और मुस्लिम समाज से जुड़े लोगों में भारी नाराज़गी देखी जा रही है।
सपा नेता शकील नदवी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न इलाकों में साजिद रशीदी के विरोध में पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ फोटो दर्शाई गई हैं। पोस्टरों के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की गई है कि रशीदी सत्ता के नजदीक रहकर समाज को बांटने और महिलाओं का अपमान करने वाले बयान देते हैं।
पोस्टरों में साफ तौर पर “साजिद रशीदी की गिरफ्तारी कब?” जैसे सवाल लिखे गए हैं, जिससे जनता और प्रशासन का ध्यान इस ओर खींचा जा सके। साथ ही पोस्टरों के माध्यम से महिला सम्मान और अभिव्यक्ति की मर्यादा पर भी सवाल उठाए गए हैं।
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा है कि डिंपल यादव जैसी सम्मानित सांसद पर की गई टिप्पणी न केवल महिला समाज का अपमान है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी हमला है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही साजिद रशीदी की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो विरोध और अधिक उग्र रूप ले सकता है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।