मौलाना कल्बे जवाद की गाड़ी पर हमला अब्बास बाग में पथराव से मचा हड़कंप

0
30

 शिया समुदाय में गुस्सा, धरने पर बैठे धर्मगुरु

संवाददाता, लखनऊ:
राजधानी लखनऊ में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब प्रसिद्ध शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद नकवी की गाड़ी पर भीड़ ने पथराव कर दिया। घटना कर्बला अब्बास बाग के पास तब हुई जब मौलाना जवाद एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही मौलाना की गाड़ी स्थल पर पहुंची, कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इससे गाड़ी के शीशे टूट गए और वहां मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मौलाना को सुरक्षित बाहर निकाला और घटना स्थल पर पुलिस फोर्स को बुलाया गया।
हमले के विरोध में मौलाना कल्बे जवाद ने अपने समर्थकों के साथ वहीं धरना शुरू कर दिया। उन्होंने प्रशासन से दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की और कहा, “अगर हमारे धार्मिक कार्यक्रम सुरक्षित नहीं हैं, तो हम इसे कानून-व्यवस्था की असफलता मानते हैं।”
घटना के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में भारी फोर्स तैनात कर दी है। ठाकुरगंज, चौक और कर्बला इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
शिया समुदाय के लोगों में इस हमले को लेकर भारी आक्रोश है। अंजुमन हाय मातमी सहित कई धार्मिक संगठनों ने बयान जारी कर सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस घटना ने एक बार फिर लखनऊ की धार्मिक संवेदनशीलता और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here