“मौलाना भूल गए कि प्रशासन का शीर्ष कौन है” – सीएम योगी

0
59

बरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली की हालिया घटना पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि “मौलाना यह भूल गए हैं कि प्रशासन का शीर्ष कौन है।”
दरअसल, बरेली में “आई लव मोहम्मद” बैनर विवाद को लेकर बड़ी संख्या में लोग ज्ञापन सौंपने के लिए एकत्र हुए थे। इस दौरान पुलिस और भीड़ के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
सीएम योगी ने कहा कि किसी भी विवाद का समाधान कानून व्यवस्था और संवैधानिक तरीके से होगा, किसी व्यक्ति या समूह को सड़क पर आकर अराजकता फैलाने का अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और प्रदेश की शांति व्यवस्था से समझौता न किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here